Home Featured जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
September 26, 2020

जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

दरभंगा: शनिवार को स्वीप कोषांग, दरभंगा द्वारा शहर के जिला स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. की अध्यक्षता में किया गया। इसमें विभिन्न प्रखण्ड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा भाग लिया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इनके द्वारा कुल 12 रंगोली बनायी गयी। इस रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम के तहत महिलाओं, प्रवासियों एवं युवा मतदाताओं (18-19 वर्ष) एवं अन्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए पीडब्लूडी एप्प, बूथ एप्प, सी भीजील एप्प एवं हेल्पलाईन न0 1950 के बारे में विस्तृत प्रचार-प्रसार किया गया। कोविड – 19 के गाईडलाइन सारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मतदाता को भी सहज, सुगम, सुविधा एवं मेरा वोट मेरा अधिकार के तहत मतदान के लिए जागरूक किया गया।

Share

Check Also

पत्नी की हत्या मामले में पति दोषी करार, सजा पर सुनवाई 8 अगस्त को।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदिदेव की अदालत ने गुरुवार को बहुचर्…