विधार्थी परिषद् ने बहादुरपुर में चलाया सदस्यता अभियान।
दरभंगा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बहादुरपुर ईकाई की ओर से मंगलवार को सदस्यता अभियान चलाया गया। मौके पर नगर सह मंत्री शुभम कुमार झा ने कहा कि परिषद शिक्षा परिवर्तन के लिए अनवरत संघर्षरत रही है। परिषद का यह मानना है। कि हमारी नई पीढ़ी को देश के गौरव पूर्ण इतिहास का स्पष्ट ज्ञान होना आवश्यक है। शिक्षा विद्यार्थियों को केवल कैरियर ही नहीं बल्कि समान्य देशवासियों के लिए कुछ करने का संकल्प भी देगी, ऐसी शिक्षा की हमारे लिए आवश्यकता है। शिक्षा जीवन के लिए, जीवन वतन के लिए यह सोच आम छात्र कि बनें। वही कृष्ण मोहन झा ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए विद्यार्थी परिषद् इस बार ऑनलाइन सदस्यता अभियान चला रहा है। जो निशुल्क है। यह सदस्यता ऑनलाईन के माध्यम से किया जाएगा। मौके पर आनंद मोहन झा, सुशांत झा, आशीष झा, हरिशंकर पासवान, उदित झा, कौशल झा, विनीत झा आदि छात्रों ने विधार्थी परिषद् की सदस्यता ग्रहण किया।
पत्नी की हत्या मामले में पति दोषी करार, सजा पर सुनवाई 8 अगस्त को।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदिदेव की अदालत ने गुरुवार को बहुचर्…