Home Featured 4 सितंबर से जारी विशेष मास्क चेकिंग अभियान में अबतक 18,993 लोगों को किया गया जुर्माना।
September 30, 2020

4 सितंबर से जारी विशेष मास्क चेकिंग अभियान में अबतक 18,993 लोगों को किया गया जुर्माना।

दरभंगा: बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ने की सूचना देते हुए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का शत-प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु निर्गत आदेश के आलोक मे दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम द्वारा दिनांक 04 सितंबर 2020 से जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के उपयोग की जांच करने एवं उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को दंडित करने हेतु सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। उक्त के आलोक में जिला स्तर पर एक मास्क इनफोर्समेंट सेल का गठन किया गया है। इसका दूरभाष संख्या – 06272-245055 है।

जिला क्षेत्र में मास्क/वाहन की जांच हेतु प्रत्येक क्षेत्र के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिनके द्वारा वाहन एवं मास्क की जाँच की जा रही है।
4 सितंबर 2020 से अभी तक दरभंगा जिला के 34 थानों एवं 02 कार्यालयों द्वारा मास्क चेकिंग अभियान में कुल 18,667 लोगों से जुर्माना की वसूली की गयी है, जिनमें नेहरा ओपी द्वारा अब तक 308 व्यक्तियों से जुर्माना की राशि वसूली की गई। वहीं बड़गांव ओपी थाना द्वारा 414, कुशेश्वरस्थान थाना द्वारा 733, जमालपुर थाना द्वारा 230, घनश्यामपुर थाना द्वारा 541, बिरौल थाना द्वारा 332, वाजितपुर ओपी थाना द्वारा 249, सकतपुर थाना द्वारा 715, बहेड़ी थाना द्वारा 1219, मनीगाछी थाना द्वारा 772, अलीनगर थाना द्वारा 596, बहेड़ा थाना, बेनीपुर द्वारा 2065, रैयाम थाना द्वारा 352, केवटी थाना द्वारा 326, कमतौल थाना द्वारा 591, जाले थाना द्वारा 522, सिंहवाड़ा थाना द्वारा 674, सिमरी थाना द्वारा 333, मोरो थाना द्वारा 385, विशनपुर थाना द्वारा 205, हायाघाट थाना द्वारा 368, ए.पी.एम थलवारा द्वारा 379, फेकला ओपी थाना द्वारा 199, पतोर ओ पी थाना द्वारा 354, बहादुरपुर थाना द्वारा 342, भालपट्टी ओपी थाना द्वारा 251, सोनकी थाना द्वारा 202, मब्बी ओपी थाना द्वारा 465, सदर थाना द्वारा 483, विश्वविद्यालय थाना द्वारा 720, कोतवाली चौक ओपी थाना द्वारा 419, बेता ओ.पी द्वारा 589, लहेरियासराय थाना द्वारा 1127, नगर थाना द्वारा 364 व्यक्तियों से जुर्माना वसूल किया गया।
इसके साथ ही जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 176 एवं उत्पाद अधीक्षक, दरभंगा द्वारा मास्क चेकिंग के दौरान 637 व्यक्तियों से जुर्माना की वसूली की गयी है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…