Home Featured जिला स्वीप लोगो का किया गया अनावरण।
October 2, 2020

जिला स्वीप लोगो का किया गया अनावरण।

दरभंगा: बिहार विधानभा चुनाव के लिए स्वीप अभियान को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को स्थानीय अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिला स्वीप लोगो का अनावरण किया। स्वीप लोगो में दरभंगा जिले की पहचान पान, माछ, माखन एवं मिथिला पेंटिंग को शामिल किया गया। सबसे ऊपर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, जो दरभंगा की पहचान है, को सबसे ऊपर घेरा में रखते हुए उसके नीचे कोविड-19 के लिए अनिवार्य मास्क को रखा गया है, मास्क पर मिथिला पेंटिंग से दो खूबसूरत सूर्यमुखी का फूल लगाया गया है, एक तरफ एक महिला मास्क पहनी हुई है तथा दरभंगा जिले के नक्शे में भारत निर्वाचन आयोग का लोगो तथा मतदाता की अंगुली दर्शायी गयी है। लोगो में संदेश दिया गया है जागरूक मतदाता, सशक्त लोकतंत्र तथा कोई मतदाता न छूटे। इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा स्वीप के महत्व से सबको अवगत कराया।

इस अवसर पर  नगर आयुक्त  मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्ता  विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) अखिलेश प्रसाद सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी  अजय कुमार, डीपीओ आईसीडीएस  अलका अम्रपाली, जिला स्वीप आइकन  मणिकांत झा उपस्थित थे।

 

 

 

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …