Home Featured अटकलों पर लगा विराम, दरभंगा शहर से राजद के आधिकारिक उम्मीदवार बने अमरनाथ गामी!
October 7, 2020

अटकलों पर लगा विराम, दरभंगा शहर से राजद के आधिकारिक उम्मीदवार बने अमरनाथ गामी!

दरभंगा: जदयू छोड़कर राजद का दामन थाम चुके विधायक अमरनाथ गामी को आधिकारिक 83 दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित किया गया है। देर रात अपने फेसबुक पेज पर तेजस्वी यादव एवं भोला यादव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अमरनाथ गामी ने स्वयं यह घोषणा की है।
उन्होंने अपने पोस्त के माध्यम से कहा है कि
आप लोगो के सहयोग से छोटी कामयाबी प्राप्त हुई। राजद का अधिकृत उमीदवार घोसित हुआ।
जिस तरह से मुझे सत्ता में बैठे नेता बिना कारण घर बैठाने का साजिश रचा था।
हम तो उनके सदस्यता नही देने बाले निर्णय से हतप्रभ था।आप मुझे इस लायक नही समझा कि अब मुझे राजनीति छोड़ा दोगे।

आप सभी फेसबुक मित्र अपना परिवार कुटम्ब समर्थक के सहानुभति के कारण ही मुझे नई ऊर्जा मिली जिससे मैं नई पारी के लिये शक्ति जुटा सका।

पहला पड़ाव पार करने में कामयाब रहा हूँ।
समर्थक के आग्रह पर दिन में 3 बजे कुछ देर मब्बी पे रुकूँगा।

वही आपके साथ मुलाकात होगी आपका जुनून और उत्साह हमे ऊर्जान्वित कडता है।

आपको जानकर खुशी होगी कि दरभंगा 83 विधानसभा से हमे राष्ट्रीय जनता दल का अधिकृत उमीदवार घोसित किया गया है।

केवल इसी तरह आप का सहयोग मिलता रहा तो आगे परिणाम सार्थक होगा आप विजय होंगे ऐसा हमे आपके आशीर्वाद से लगता है।
आप मुझे उत्साह बढ़ाते रहे हम परिणाम दूंगा।

उपरोक्त घोषणा के बाद शहरी विधानसभा चुनाव रोमांचक होने की उम्मीद बढ़ गयी है। जहां पिछले कुछ वर्षों से शहर में मूल वैश्य का मुद्दा तूल पकड़ रहा था, वहीं ब्राह्मण बहुल दरभंगा जिले में भाजपा द्वारा एक भी ब्राह्मण को टिकट नही दिए जाने की सूचना पर ब्राह्मणों में आक्रोश देखा जा रहा है। साथ ही चार बार विधायक रह चुके भाजपा विधायक संजय सरावगी केलिए मुश्किल और भी बढ़ सकती है क्योंकि श्री गामी भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं और विधायक भी। भाजपा कार्यकर्ताओं में भी अमरनाथ गामी की अच्छी पकड़ मानी जाती है। साथ ही भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर के भी करीबी माने जाते हैं।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…