Home Featured डीएम-एसएसपी ने किया वज्रगृह का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
October 15, 2020

डीएम-एसएसपी ने किया वज्रगृह का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

दरभंगा: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 दरभंगा जिला के 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमश: 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83- दरभंगा, 86-केवटी एवं 87-जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए जा रहे मतगणना केंन्द्र बाजार समिति, शिवधारा, दरभंगा बज्रगृह का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम द्वारा संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारी द्वय विधान सभावार बज्रगृह का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को ई.वी.एम/वी.वी.पैट रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में रैक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही बनाए जाने वाले विभिन्न काउंटर के जगहों का अवलोकन किया तथा कोविड-19 के लिए जारी गाईडलाईन के अनुसार सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-वरीय प्रभारी बज्रगृह राजीव रंजन प्रभाकर, वरीय कोषागार पदाधिकारी नील कमल, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…