प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभा स्थल का एसएसपी ने लिया जायजा।
दरभंगा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 28 अक्टूबर को इन्द्र भवन मैदान, दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी की चुनावी सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी बाबूराम बुधवार को मौके पर तैयारी का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने पुलिस कर्मियों और व्यवस्थापकों को कई निर्देश दिये। इस क्रम में उन्होंने किला के सामने सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने जल जमाव दूर करने का निर्देश दिया। कोरोना संक्रमण को देखकर शारीरिक दूरी बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान दस हजार लोगों को मैदान में होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं पार्टी के पदाधिकारियों से भी एसएसपी ने जानकारी ली। इधर एसएसपी ने इन्द्र भवन मैदान में अस्थायी ओपी के प्रभारी मनोज कुमार को बनाया है। पीएम के प्रस्थान तक यह ओपी कार्यरत रहेगा। इन्द्र भवन मैदान में हर आने जाने वालों का नाम और पता अंकित किया जाएगा। वहीं संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। राज मैदान में कार्य कर रहे मजदूरों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही इन्द्र भवन मैदान में कार्य कर रहे संवेदक संबंधित कर्मियों और मजदूरों का नाम पता उपलब्ध कराने को कहा गया है।
पत्नी की हत्या मामले में पति दोषी करार, सजा पर सुनवाई 8 अगस्त को।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदिदेव की अदालत ने गुरुवार को बहुचर्…