Home Featured जिले में शिक्षक निर्वाचन चुनाव में 70.40 एवं स्नातक में 53.59 प्रतिशत हुई वोटिंग।
October 22, 2020

जिले में शिक्षक निर्वाचन चुनाव में 70.40 एवं स्नातक में 53.59 प्रतिशत हुई वोटिंग।

दरभंगा: जिले के 76 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विधान परिषद के 5-दरभंगा स्नातक और 5-शिक्षक निर्वाचन का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिले में शिक्षक निर्वाचन चुनाव में 70.40 व स्नातक में 53.59 प्रतिशत वोटिंग हुई। चुनाव को ले मतदान केंद्रों पर सुबह से ही चहल-पहल देखी गई। अ‌र्द्धसैनिक बलों की मौजूदगी में मतदाता कतारबद्ध लाइन में खड़े होकर वोट गिरा रहे थे। शुरुआती दौर में मतदान काफी धीमा था। लेकिन, ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया, मतदाताओं के कदम मतदान केंद्रों की ओर बढ़ने लगे। दिन के 11 बजे के करीब समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय में बनाए गए बूथ संख्या 37 पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम मतदान करने पहुंचे। वहीं, बिरौल स्थित अंचलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सांसद गोपालजी ठाकुर, बेनीपुर में सुनील चौधरी, सदर एसडीओ कार्यालय में जदयू प्रत्याशी दिलीप कुमार चौधरी, आंबेदकर सभागार में ललित नारायण मिथिला विवि के कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद आदि ने मतदान किया। शिक्षक निवार्चन को लेकर भी शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया। दोपहर बाद मतदान की रफ्तार बढ़ी। बता दें कि जिले में दरभंगा स्नातक निर्वाचन के लिए 34 मुख्य मदान केंद्र एवं 10 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं, शिक्षक निर्वाचन को लेकर 32 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था। मतदाताओं को थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही मतदान केंद्रों के अंदर प्रवेश की इजाजत थी। मतदान केंद्रों के आसपास गाड़ियों का परिचालन बंद रहा। बता दें कि दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मधुबनी में 23, दरभंगा में 32, समस्तीपुर में 24 एवं बेगूसराय में 20 सहित कुल 99 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केंद्र बनाए गए, जिनमें 102 मुख्य मतदान केंद्र तथा 39 सहायक मतदान केंद्र शामिल है। मधुबनी में 24 मुख्य मतदान केंद्र एवं 8 सहायक मतदान केंद्र, दरभंगा में 34 मुख्य मतदान केंद्र एवं 10 सहायक मतदान केंद्र, समस्तीपुर में 24 मुख्य मतदान केंद्र एवं 9 सहायक मतदान केंद्र एवं बेगूसराय में 20 मुख्य मतदान केंद्र एवं 12 सहायक मतदान केंद्र शामिल है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…