Home Featured मारपीट को लेकर स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ हुए उग्र, किया सड़क जाम।
October 22, 2020

मारपीट को लेकर स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ हुए उग्र, किया सड़क जाम।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मोहल्ले में मारपीट को लेकर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को पुलिस के खिलाफ उग्र होते हुए नारेबाजी करने लगे। दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात ठप करा दिया। इस दाौरान कई महिलाओं और बच्चे हाथों में झाडू लिए हुए थे। पुलिस जब जाम हटाने के लिए बल प्रयोग किया तो आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी भी कर दी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस की टीम कुछ देर के लिए पीछे हट गई। बताया जाता है कि सड़क पर ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार से मारपीट हो रहा था। वहीं, एक पक्ष की ओर से तीन मुकदमा करने के बात दूसरे पक्ष के लोग बता रहे थे। स्थानीय लोगों का आरोप था कि पुलिस एक पक्ष को खुलकर मदद कर रही है।

गुरुवार की सुबह अचानक फिर से दोनों पक्ष के बीच मारपीट होने लगी। जिसमें दूसरे पक्ष की महिला को जमकर पिटाई कर दी। थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज हरि नारायण सिंह दल बल के साथ जैसे ही पहुंचे वहां उपस्थित जाम कर रहे लोगों ने विरोध प्रकट करना शुरू कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। दंगा नियंत्रण बल के पहुंचते ही सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया गया। मारपीट में घायल अरूलिया देवी को समझाने के बाद इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया। घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…