Home Featured पट खुलते ही ‘जय मां अम्बे, जय जगदम्बे के जयकारे से दसों दिशाएं हुई गुंजायमान।
October 23, 2020

पट खुलते ही ‘जय मां अम्बे, जय जगदम्बे के जयकारे से दसों दिशाएं हुई गुंजायमान।

दरभंगा: मां दुर्गा का पट शुक्रवार को खुलते ही ‘जय मां अम्बे, जय जगदम्बे के जयकारे से दसों दिशाएं गूंजने लगी हैं। मैया के दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की आतुरता चरम थी। महिलाएं मैया का खोइंछा भरने की रस्म को पूरे भक्तिभाव से पूरा कर रही थीं। लहेरियासराय के बंगाली टोला, केएम टैंक, लहेरियासराय रेलवेस्टेशन, सैदनगर, बेंता, अल्लपट्टी, दोनार सहित हसन चौक, लक्ष्मीसागर आदि जगहों पर विभिन्न पूजा समितियों की ओर से पूजा का आयोजन किया गया है। राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 एवं चुनाव को लेकर लगाए गए आचार संहिता के कारण जारी दिशा निर्देश के आलोक में इस वर्ष सादगी से मनाया जा रहा है। पूजा समितियों द्वारा पूर्व की भांति न तो आकर्षक पंडाल बनाये गए हैं और न ही ध्वनिविस्तारक यंत्र लगाया गया है। श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंस बनाये रखने को लेकर आयोजकों की ओर से सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। मेला की व्यवस्था नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चों में मायूसी देखी जा रही है। कोविड-19 के कारण पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष पूजा स्थलों पर अपेक्षाकृत भीड़ में कमी अवश्य है। गोविंदपुर रामजानकी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि कोरोना को लेकर इस वर्ष राज्य सरकार की शर्तों पर पूजा कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि भगवती से यही प्रार्थना है कि अपनी विदाई की घड़ी में कोरोना महामारी को भी अपने साथ ले जाकर विश्व की रक्षा करें।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…