Home Featured मनीगाछी में होगी मुख्यमंत्री की जनसभा, प्रशासनिक तैयारियां पूरी।
October 24, 2020

मनीगाछी में होगी मुख्यमंत्री की जनसभा, प्रशासनिक तैयारियां पूरी।

दरभंगा: जिले के मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के बलौर स्डेयिम में रविवार को होनेवाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा की सभी तैयारियां पूरीं कर ली गई हैं। सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को एसडीपीओ बेनीपुर उमेश्वर चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने सभा स्थल के बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की एवं अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्टेडियम में बनाए गए मंच एवं पूरे मैदान के अलावे आस-पास की जगहों की भी जांच की। रविवार को दिन के डेढ़ बजे मुख्यमंत्री यहां पहुंच कर एनडीए प्रत्याशी डॉ फराज फातमी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार राय एवं थानाध्यक्ष राजन कुमार बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …