नवरात्रि के अवसर पर बजरंग दल के द्वारा किया गया शस्त्र पूजन एवं शस्त्र प्रदर्शन।
देखिये वीडियो भी।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: शनिवार को बजरंग दल द्वारा नवरात्रि के अवसर पर शस्त्र पूजन एवं शस्त्र प्रदर्शन किया गया। बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन गंगासागर शिव मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री महेश सिंह तथा जेके मेमोरियल के संस्थापक रितेश कमल को पाग चादर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभाग मंत्री महेश सिंह ने कहा कि शस्त्र पूजा हमारे सनातन धर्म का हिस्सा है। प्रभु श्रीराम ने सब सबकुछ छोड़ा पर शस्त्र नही छोड़ा। यदि शास्त्र नही पढ़ेंगे तो संस्कृति खो देंगे और शस्त्र नही उठाएंगे तो राष्ट्र खो देंगे।
बजरंग दल के संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि विजयादशमी की विशेष महत्ता है। शत्रु पर विजय पाने केलिए इसी समय प्रस्थान करना चाहिए। इस दिन श्रवण नक्षत्र का योग और भी अधिक शुभ माना गया है।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …