Home Featured हमने बिहार में अपराध पर लगाम लगाकर कायम किया कानून का राज: नीतीश कुमार।
October 25, 2020

हमने बिहार में अपराध पर लगाम लगाकर कायम किया कानून का राज: नीतीश कुमार।

दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति निराशाजनक थी लेकिन उनकी सरकार ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित कर अपराध पर अंकुश लगाया है।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमार ने दरभंगा के मनीगाछी और बेनीपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में रविवार को आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पहले बिहार के कानून-व्यवस्था की स्थिति निराशाजनक थी और विकास की दर खराब। जब हमने बिहार में सेवा करना शुरू किया तो भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता को समाप्त कर दिया और इसका परिणाम सभी को दिख रहा है। पूरे राज्य में कानून का राज स्थापित कर अपराध पर अंकुश लगाया है।” उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार अपराध की सूची में सभी राज्यों में बिहार 23वें स्थान पर है।
श्री कुमार ने राज्य की जनता को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल में बिहार की स्थिति की याद दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, वह सबको पता है। लोग शाम को निकल नहीं पाते थे लेकिन उनकी सरकार ने प्रदेश में कानून का राज कायम किया है और आज बिना डर और भय के लोग रह रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी से राजग उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए बेनीपुर ने मंच पर बेनीपुर के जदयू प्रत्याशी अजय चौधरी एवं अलीनगर के भीआईपी के उम्मीदवार मिश्रीलाल यादव को माला पहना कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।

Share

Check Also

देश में विकासवाद और ईमानदार सोच वाली मजबूत सरकार बनने में अपना योगदान दे मीडिया: राजीव रंजन।

दरभंगा: सोमवार को एनडीए के लोकसभा कार्यालय पर बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से मनोनीत लोकसभा मी…