Home Featured स्वीप अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का हुआ शुभारंभ।
October 25, 2020

स्वीप अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का हुआ शुभारंभ।

दरभंगा: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के लिए दरभंगा जिले के मतदाताओं को मतदान तिथि को अपने घरों से निकलकर मतदान करने हेतु जागरूक करने के स्वीप अभियान के अंतर्गत आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परिसर में अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग बिहार आमिर सुबहानी, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव संजय कुमार, आईजी अन्वेषण एके अंबेदकर एवं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा गुब्बारा उड़ाकर जिले के मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल मयंक वरबड़े, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीओ आईसीडीएस अलका आम्रपाली, जिला स्वीप आइकन मणिकांत झा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…