अभ्यर्थियों को दिया गया व्यय संधारित करने का प्रशिक्षण।
दरभंगा: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर अंबेडकर सभागार में अभ्यर्थी एवं व्यय अनुश्रवण कोषांग, दरभंगा के नोडल पदाधिकारी देवानंद शर्मा द्वारा हायाघाट के निर्वाची पदाधिकारी-सह- अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी की उपस्थिति में 83 दरभंगा, 84 हायाघाट, 85 बहादुरपुर एवं 87 जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों को उनके चुनावी व्यय के अकाउंट को संधारित करने का बिंदुवार प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर अभ्यर्थी अनुश्रवण कोषांग के सहायक नोडल पदाधिकारी रमेश दास, राज किशोर प्रसाद एवं संजय कुमार उपस्थित थे।
बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…