जनता दरबार लगाकर सभी शिकायतों का ऑन द स्पॉट करेंगे निष्पादन: लक्ष्मी पासवान।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान विधानसभा से रालोसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे लक्ष्मी पासवान ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के तीनों प्रखंड बिरौल, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वर स्थान पश्चिमी में शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार एवं सड़क ध्वस्त हो चुकी है।अगर यहां की जनता मौका देती है तो मैं शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में एवं एक गांव को दूसरे गांव से सड़कों के क्षेत्र में बेहतर काम करूंगा।उन्होंने कहा कि अगर कुशेश्वरस्थान विधानसभा के मतदाता सेवा करने का मौका देते हैं तो वे तीनों प्रखंड मुख्यालय में जनता शिकायत बॉक्स लगाएंगे एवं प्रत्येक महीने के प्रथम सप्ताह में विधायक जनता संवाद के माध्यम से जनता दरबार लगाकर सभी शिकायतों का ऑन द स्पॉट सुनवाई कर निष्पादन करेंगे। रालोसपा दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव एवं कुशेश्वरस्थान विधानसभा से रालोसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे लक्ष्मी पासवान ने आगे कहा कि जनता को मूल रूप से लाभ प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर ही मिलता है। ऐसे में हमारी प्रतिबद्धता रहेगी प्रखंड व पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों के सामने जनता की समस्या ऑन द स्पॉट निष्पादन करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व भी एवं चुनाव के दौरान भी क्षेत्र भ्रमण में पाया कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा विकास की किरणों से कोसों दूर है। अगर यहां की जनता उन्हें सेवा करने का मौका देती है तो प्राथमिकता के तौर पर हर सड़क को बनाकर विकास की गंगा बहाएंगे।वही जनता दरबार के माध्यम से एवं शिकायत बॉक्स के माध्यम से जनता के किसी भी समस्या को ऑन द स्पॉट निष्पादन करेंगे।उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिस प्रकार से जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है कुशेश्वरस्थान विधानसभा का भाग्य उदय होने वाला है।उन्होंने कहा कि लगातार सत्तापक्ष के विधायक रहने के बावजूद भी यहां किसी भी प्रकार के विकास का काम नहीं हुआ है। वहीं पूर्व की बनी सड़क मिट्टी एवं गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। आजादी के 70 साल बाद भी विकास व रोजगार के क्षेत्र में जनता अपने उद्धारक का बाट जोह रही है।अगर यहां की जनता उन्हें मौका देती है कि वे उनके हर एक विश्वास व आशा पर खरा उतरेंगे।बताते चलें कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा में द्वितीय चरण में 3 नवंबर को मतदान है। ऐसे में हर प्रत्याशी अपना अपना चुनाव प्रचार जोरों पर कर रहे हैं।वहीं रालोसपा दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव एवं रालोसपा के टिकट पर कुशेश्वरस्थान विधानसभा से चुनाव लड़ रहे लक्ष्मी पासवान भी अपने चुनाव प्रचार के दौरान काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …