सरकारी कर्मियों ने डाक मतपत्र से किया मतदान, डीएम ने लिया सुविधा केंद्र का जायजा।
दरभंगा: 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा.), 79- गौड़ाबौराम एवं 80-बेनीपुर के सरकारी कर्मियों जिन्हें मतदान ड्यूटी में लगाया गया है, उन्होंने मंगलवार को +2 सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय एवं डॉ जाकिर हुसैन शिक्षक संस्थान दरभंगा के प्रांगण में बनाए गए सुविधा केंद्र में उन्होंने डाक मतपत्र के द्वारा अपना मतदान किया। वही दरभंगा के 80 वर्ष से वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपना मतदान किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने आज सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया तथा मतदाताओं को दी जा रही सुविधा का अवलोकन किया, उनके साथ उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया एवं सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी भी मौजूद थे। सुविधा केंद्र पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र कोषांग द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सुविधा केंद्र पर की गई व्यवस्था से बिंदुवार अवगत कराया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आज दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को कुशेश्वरस्थान(अ.जा.), गौड़ाबौराम एवं बेनीपुर के सरकारी कर्मियों का मतदान कराया जा रहा है। दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा एवं हायाघाट के सरकारी कर्मियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान कराया जाएगा तथा 29 अक्टूबर 2020 को बहादुरपुर, केवटी एवं जाले के सरकारी कर्मियों का मतदान डाक मत पत्र द्वारा कराया जाएगा, इसके लिए कुल 10 बूथ बनाए गए हैं।
बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…