दरभंगा शहर में सबसे कम जबकि बेनीपुर में सबसे ज्यादा दबा नोटा का बटन।
दरभंगा: जिले के दस विधानसभा सीटों पर जहां विभिन्न दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे, वहीं नोटा का विकल्प भी उम्मीदवारों को नापसंद करने वालों केलिए मौजूद था।
बात करें नोटा की तो दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 669 नोटा का उपयोग हुआ तो वहीं बेनीपुर में सबसे अधिक 4621 नोटा का उपयोग मतदाताओं के द्वारा किया गया।
सभी दस विधानसभा क्क्षेत्रों में नोटा के आंकड़े की बात करें तो दरभंगा शहरी में 669, दरभंगा ग्रामीण में 3937, बहादुरपुर में 3265, हायाघाट में 3535, केवटी में 2967, कुशेश्वरस्थान में 3142, अलीनगर में 2940, गौड़ाबौराम में 770, बेनीपुर में 4621 तथा जाले में 3573 मतदाताओं ने नोटा को पसन्द किया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत एसबीआई द्वारा स्कूल बैग का वितरण।
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के माधोपुर बस्तवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में …