कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुई काली पूजा।
दरभंगा: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दीपावली के साथ काली पूजा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कई जगह कलश शोभायात्रा भी निकाली गयी। जिले के तारडीह प्रखण्ड अंतर्गत राजा खरवार, नदियामी, दादपट्टी, लगमा कैथवार में काली पूजा को लेकर उत्सव सा माहौल रहा। हर जगह पूजा सेे पूर्व भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। वेद मंत्रों के बीच कलश शोभायात्रा निकाली गई। पूजा समितियों द्वारा इस दौरान कोविड-19 को देखते हुए विशेष सावधानी बरती गई। लगमा मे राम जानकी मंदिर स्थल से गांव की युवतियों ने जलाशय से पवित्र जल लेकर लगमा ब्रह्मचारी आश्रम स्थित पूजा पंडाल तक गांव का भ्रमण करते हुए पहुंची। पवित्र जल के पहुंचने के साथ ही आचार्यों के वेद मंत्र के साथ मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। पूजा से गांव का माहौल भक्ति के रस में सराबोर हो उठा है।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …