Home Featured कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुई काली पूजा।
November 15, 2020

कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुई काली पूजा।

दरभंगा: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दीपावली के साथ काली पूजा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कई जगह कलश शोभायात्रा भी निकाली गयी। जिले के तारडीह प्रखण्ड अंतर्गत राजा खरवार, नदियामी, दादपट्टी, लगमा कैथवार में काली पूजा को लेकर उत्सव सा माहौल रहा। हर जगह पूजा सेे पूर्व भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। वेद मंत्रों के बीच कलश शोभायात्रा निकाली गई। पूजा समितियों द्वारा इस दौरान कोविड-19 को देखते हुए विशेष सावधानी बरती गई। लगमा मे राम जानकी मंदिर स्थल से गांव की युवतियों ने जलाशय से पवित्र जल लेकर लगमा ब्रह्मचारी आश्रम स्थित पूजा पंडाल तक गांव का भ्रमण करते हुए पहुंची। पवित्र जल के पहुंचने के साथ ही आचार्यों के वेद मंत्र के साथ मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। पूजा से गांव का माहौल भक्ति के रस में सराबोर हो उठा है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…