राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में पत्रकारों ने रखे अपने विचार।
देखिये वीडियो भी।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: समाहरणालय परिसर अवस्थित अम्बेडकर सभागार में जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कोविड-19 के दौरान मीडिया की भूमिका एवं मीडिया पर इसका प्रभाव विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक एन के गुप्ता एवं उपस्थित पत्रकारों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।
श्री गुप्ता ने सर्वप्रथम संगोष्ठी के विषय से सभी को अवगत करवाया। साथ ही मीडिया के भूमिका की सराहना भी की। तत्पश्चात पत्रकारों ने बारी बारी से अपने अपने विचारों को रखा। इस दौरान पत्रकारों के साथ हुई समस्याओं पर भी जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया गया।
उप निदेशक एन के गुप्ता ने सभी के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना एवं मुख्य बिंदुओं को कलमबद्ध कर यथाशीघ्र समाधान हेतु प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।
संगोष्ठी में सूचना जनसंपर्क विभाग के कर्मी रमेश कुमार झा, मनीष आनन्द, धीरज कुमार आदि के अलावा पत्रकार विनयकान्त ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, मोहन चंद्रवंशी, राकेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, आशीष कुमार, राहुल गुप्ता, लालबाबू अंसारी, फिरोज़ अहमद, राजू सिंह, इम्तेयाज़ अहमद, नासिर हुसैन, अब्दुल कलाम गुड्डू, नवीन कुंवर, आशुतोष कुमार झा आदि सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।
इजरायल में रोजगार का सुनहरा अवसर: देखभाल सेवा के लिए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित।
दरभंगा: विदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। सहायक न…