Home Featured गृह मंत्रालय के निर्देशों के आलोक में छठ पूजा को लेकर डीएम-एसएसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश।
November 17, 2020

गृह मंत्रालय के निर्देशों के आलोक में छठ पूजा को लेकर डीएम-एसएसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश।

दरभंगा: छठ पूजा को लेकर डीएम एवं एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस वर्ष महापर्व छठ वैश्विक महामारी कोविड-19 की पृष्ठभूमि में दिनांक- 18 से 21 नवम्बर, 2020 के मध्य मनाया जा रहा है। छठ पूजा में लोग अस्तगामी एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य समर्पित करते हैं। इस अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देशों का पालन कराया जाना आवश्यक है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के ज्ञापांक- 40-3/2020-दिनांक- 27.10.2020 से मंत्रालय के समसंख्यक आदेश दिनांक- 30.09,2020 के माध्यम से निर्गत संबंधी दिशा-निर्देश को दिनांक -30 नवम्बर 2020 तक विस्तारित करने का निदेश है। उक्त दिशा-निर्देश की कडिका सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सभाओं को विनियमित करने हेतु विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया निर्गत करने के लिए राज्य सरकार को अधिकृत किया गया है। तदालोक में राज्य सरकार ने कन्टेनमेंट जोन के बाहर छठ पूजा के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने का निर्णय लिया है। उक्त दिशा-निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, बाबूराम द्वारा जिला संयुक्त आदेश निर्गत किया गया। नगर आयुक्त, दरभंगा, कार्यपालक पदाधिकारी, बेनीपुर एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी /अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष दरभंगा जिला को यह निर्देश दिया गया है कि स्थानीय छठ पूजा समितियों, नागरिक इकाइयों, वार्ड पार्षदों, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित कर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत निदेर्शों का पर्याप्त प्रचार प्रचार कराया जाए। सामान्यत: नदियों एवं महत्वपूर्ण तालाबों के किनारे अवस्थित घाटों पर छठ पर्व के दौरान अत्यधिक भीड़ होती है जिसके दौरान दो व्यक्तियों के बीच सामाजिक दूरी का अनुपालन करा पाना कठिन है। सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे लोगों को अत्यधिक रूप से प्रेरित करे कि वे अपने घर पर ही छठ पूजा करें। नदियों एवं महत्वपूर्ण तलाब घाटों पर कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु छठ पर्व के दौरान सुबह एवं शाम को दिए जाने वाले अर्घ्य को घर पर ही करने की सलाह दी जाए। ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरों में अवस्थित तालाबों जहां अर्घ्य की अनुमति दी जाएगी। वहां अर्घ्य के पूर्व एवं पश्चात सैनिटाईजेशन का कार्य नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत द्वारा कराया जाना चाहिए। इस हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पंचायती राज विभाग द्वारा दिशा-निर्देश निर्गत किया जाना चाहिए।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…