महापौर बैजंती खेड़िया ने किया खरना पूजा।
दरभंगा: दरभंगा नगर निगम के महापौर बैजंती खेड़िया ने आज लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत का खरना विधि-विधान पूर्वक किया। वैश्विक महामारी कोविड उन्नीस को ध्यान में रखते हुए महापौर ने अपने आवास पर ही पवित्रता पूर्वक स्नान ध्यान कर भगवान भास्कर के लिए चावल गुड़ और दूध का पायस बनाकर सायंकाल भोग लगाया गया। फिर महापौर ने व्रतियों के साथ खरना किया। नगर वासियों को शुभकामना देते हुए बैजंती खेड़िया ने कहा है कि इस वर्ष वैश्विक महामारी के प्रकोप से संपूर्ण विश्व आतंकित है। इस महामारी का अब तक कोई दबाई नही आया है। इससे सुरक्षा ही इसका बचाव है। विदित हो कि महापौर बैजंती खेड़िया विगत कई वर्षों से शहर के बंगलागढ़ स्थित अपने आवासीय परिसर में ही अस्थाई जलाशय निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य देतीं आ रही है। पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया ने बताया कि इस वर्ष भी अपने आवासीय परिसर में ही जलाशय निर्माण कर छठ पूजा की तैयारी चल रही है।
मिथिलांचल की छिपी प्रतिभा को खोजकर आगे बढ़ाने केलिए ओमेगा कर रहा टेलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन।
देखिये वीडियो भी👆 दरभंगा: शहर के मिर्जापुर स्थित चर्चित कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी…