मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना अंतर्गत भिक्षुओं के बीच किया गया कंबल का वितरण।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम के द्वारा 176 भिक्षुओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। शनिवार को लहेरियासराय स्टेशन के निकट शनि मन्दिर के पास उपस्थित भिक्षुओं के बीच 168 कंबल का वितरण किया गया। साथ ही बुनियाद केंद्र बहादुरपुर में 8 कम्बलों का वितरण किया गया।
इस मौके पर उपस्थित समाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक नेहा नूपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत 353 कंबल क्रय किया गया था। आज शनि मन्दिर के समक्ष जिलाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से अनेकों भिक्षुओं के बीच कंबल का वितरण किया।
कंबल वितरण के दौरान बुनियाद केंद्र बहादुरपुर के जिला प्रबंधक गिरीश मोहन शरण, मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के बाहरी कर्मचारी गणेश कुमार एवं बुनियाद केंद्र के अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …