Home Featured दरभंगा जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर सेवा का शुभारंभ।
January 5, 2021

दरभंगा जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर सेवा का शुभारंभ।

दरभंगा: नव वर्ष में रेल यात्रियों को रेलवे ने एक सौगात दी है। दरभंगा जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को एस्केलेटर सेवा का शुभारंभ किया गया। गत चार जनवरी को समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने दरभंगा जंक्शन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने स्थानीय रेल अधिकारियों को एस्केलेटर की सेवा जल्द शुरू करने का निर्देश दिया था। उनके निर्देश का अनुपालन करते हुए 24 घंटे के अंदर मंगलवार को अपराह्न 3:30 बजे दरबंगा जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर की सेवा शुरू कर दी गयी। तकरीबन एक वर्ष में बनकर तैयार हुए इस एस्केलेटर की सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरू हो गयी है। हालांकि यह कई महीने पूर्व ही बनकर तैयार हो चुका था लेकिन कुछ छोटी-मोटी तकनीकी कार्यों के पूरा होने के इंतजार में इसे महीनों से बंद रखा गया था। वहीं दूसरी ओर प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर भी एस्केलेटर का निर्माण कार्य चल रहा है। रेल प्रबंधन के अनुसार इन दोनों एस्केलेटर को भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …