घर के बाहर लगाकर रखी हुई बाइक चोरी, थाने में दिया आवेदन।
दरभंगा: शहर में चोरी की घटनाएं जारी है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के करमगंज से बुधवार की देर रात एक बाइक चोरी हो गयी। करमगंज चौक से युसूफगंज करमगंज चौक निवासी मो इबरार के पुत्र मो इरशाद सिद्दीकी (नूर) ने इस संबंध में गुरुवार को लहेरियासराय थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी लाल रंग की पैशन प्रो जिसका नं BR0 7S-3221 है, हमेशा घर के बाहर लगाया करता था। बुधवार की रात भी लगाकर घर के अंदर चला गया। सुबह उठने पर देखा तो अपनी जगह से मोटरसाइकिल गायब थी। अपने स्तर से उन्होंने काफी खोजबीन की। पर कोई पता नही चला। अंततः उन्होंने बाइक चोरी के संबंध में लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया है।
मिथिला को पर्याप्त मिलेगी बिजली, सासंद ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा।
दरभंगा: सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने आज दिन भर विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की और स…