Home Featured राजनीति में शुचिता के प्रतीक थे उमाबाबू: विनय चौधरी।
January 7, 2021

राजनीति में शुचिता के प्रतीक थे उमाबाबू: विनय चौधरी।

दरभंगा: उमा बाबू राजनीति में शुचिता के प्रतीक थे। नीतीश कुमार ने भी राजनीति में शुचिता को प्रतिस्थापित कर एक मिसाल कायम किया है।
उपरोक्त बातें बेनीपुर के जदयू विधायक प्रो0 विनय कुमार चौधरी ने कहीं। वे गुरुवार को हायाघाट में अपने पिता स्व0 उमाकांत चौधरी के जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मान सह अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा अपने पिता स्व0 उमाबाबू को याद करते हुए कहा कि झूठ तथा घूस के सबसे बड़े विरोधी थे। आवश्यकता है कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की । उन्होंने कहा कि जदयू तथा भाजपा के कार्यकर्ता काफी कर्तव्यनिष्ठ हैं उनको कोई डिगा नहीं सकता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजाराम, बेनीपुर प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्र, भाजपा नेता रामसागर ठाकुर, मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ एजाज अहमद, जदयू बेनीपुर के विधानसभा प्रभारी राजेश्वर चौपाल, अरुण झा, राधेश्याम झा, शंभूनाथ झा, गंगा प्रसाद सिंह, विजय सिंह, वीणा झा, जिला प्रवक्ता एजाज अख्तर खां, शैलेंद्र कुमार चौधरी, अतहर इमाम बैग, मनोज दास, डॉ सुमित कुमार, हेमंत कुमार झा, उप प्रमुख प्रेम कुमार, विमल कुमार चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष मिथिलेश राय, कीर्ति मोहन झा, धीरेंद्र ठाकुर, रमाशंकर सिंह, विनोद मिश्र, पप्पू चौधरी आदि ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन शशिकांत शाह और धन्यवाद ज्ञापन कैलाश ठाकुर ने किया।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …