Home Featured कोविड वैक्सीनेशन केलिए तैयार है शहर का पारस हॉस्पिटल, ड्राय रन में दिखी तैयारियां। 
January 8, 2021

कोविड वैक्सीनेशन केलिए तैयार है शहर का पारस हॉस्पिटल, ड्राय रन में दिखी तैयारियां। 

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: शहर के अललपट्टी अवस्थित पारस अस्पताल में जिला प्रशासन के निर्देश पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया। इस ड्राई रन कार्यक्रम का उद्घाटन जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ0 जयप्रकाश महतो के द्वारा किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन कार्यालय, जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ साथ अस्पताल के प्रबंधक एवं सभी स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

ड्राय रन के दौरान 25 स्वास्थ्य कर्मियों पर टीकाकरण का मॉक ड्रिल किया गया। दरभंगा के सिविल सर्जन डॉ0 संजीव सिन्हा ने बारीकी से ड्राय रन के सभी गतिविधियों को देखा। उन्होंने अस्पताल के द्वारा की गयी व्यवस्था से संतुष्टि जताते हुए उपस्थित प्रबंधक एवं अस्पताल कर्मियों की प्रशंसा की।

ड्राय रन कार्यक्रम के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अस्पताल कर्मी विवेक चौधरी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है। देश मे आये इस महामारी से लड़ने में हम अपना योगदान दे रहे हैं। हम एकजुटता के साथ अपने देश और समाज केलिए आगे भी इस जंग को जारी रखेंगे। यह जंग तबतक जारी रहेगा जबतक हमारा देश इस महामारी से पूरी तरह छुटकारा नही पा लेता।

मॉकड्रिल का आयोजन मेडिकल ऑफिसर डॉ0 अमित कुमार एवं डॉ0 प्रभास कुमार की निगरानी में सम्पन्न हुआ।

ड्राय रन के दौरान अस्पताल प्रबंधक डॉ0 सुधाकर मिश्रा, अभिषेक कुमार, प्रेमनाथ मिश्रा, अभिषेक गांगुली, श्वेता कुमारी, साधना कुमारी, सेरोफिना करकेटा, वन्दना कुमारी, शबनम कुमारी, नौशाबा परवीन, आशुतोष कुमार, शाह आलम, विजय पासवन आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…