Home Featured नल जल के ठेकेदारी विवाद में हुए फायरिंग में जख्मी वार्ड सदस्य की हुई मौत, गांव में मचा कोहराम।
January 9, 2021

नल जल के ठेकेदारी विवाद में हुए फायरिंग में जख्मी वार्ड सदस्य की हुई मौत, गांव में मचा कोहराम।

दरभंगा: सिमरी थानाक्षेत्र के सिमरी गांव में बुधवार की देर रात नल जल योजना की ठेकेदारी को लेकर हुए विवाद में हुई फायरिंग में जख्मी वार्ड सदस्य गणेश साह की मौत शनिवार की सुबह इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई। घटना की सूचना शनिवार की सुबह मिलने के साथ गांव में कोहराम मचा है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौत की खबर सुनते नही मृतक की पत्नी मूर्छित होकर गिर गयी। मृतक की पत्नी ने बार बार मुखिया द्वारा बुलवाकर हत्या करवाने का आरोप लगाया है।

मौत की सूचना मिलने के साथ पुलिस अब प्राथमिकी में दर्ज धाराओं में परिवर्तन करेगी। वहीं वार्ड सदस्य को गोली मारनेवाले शिक्षक की खोज में छापेमारी की जा रही है।
पुलिस इस मामले में घटना तिथि से ही लगातार कार्रवाई कर रही है। मामले में पंचायत के मुखिया विश्वनाथ पासवान उर्फ भोला, स्कार्पियो चालक अनिल यादव उर्फ गोपी, लालबाबू साह और भुलूर यादव को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वार्ड संख्या-12 के सदस्य गणेश साह को गोली लगने के बाद जो रक्तश्राव हुआ उसे आरोपितों ने पानी डालकर साफ कर दिया। ताकी, कोई साक्ष्य नहीं रहे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…