Home Featured कोविड टीकाकरण की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।
January 9, 2021

कोविड टीकाकरण की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।

दरभंगा: कोविड-19 की वैक्सिंग टीकाकरण तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि डीएमसीएच से पोटेन्शीयल भेक्सीनेटर की सूची प्राप्त हो गई है, इसे अपलोड किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला स्तर पर कोषांगों का गठन किया जा रहा है। जिनमें पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी रहेंगे। प्रत्येक कोषांग का अपना अलग-अलग कार्य होगा।बनाये गए कोषांग में योजना एवं क्रियान्वयन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सेशन साइड प्रबंधन कोषांग, कोल्ड चैन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, कोविड पोर्टल कोषांग, सेशन साइड इन्सपेक्शन कोषांग, आईईएफआई कोषांग एवं जन-सम्पर्क कोषांग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर भी कोषांगों का गठन किया जायेगा। कोषांग में शामिल पदाधिकारियों को 12 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, केयर की जिला समन्वयक सुश्री श्रद्धा झा, डब्लूएचओके डॉ० वासव राज, यूएनडीपी के पंकज कुमार, यूनिसेफ के ओंगार चन्द्र, डीपीएम विशाल कुमार उपस्थित थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …