Home Featured पूरी तरह से सुरक्षित है कोविड वैक्सीन, कई स्तरों पर हो चुकी है जांच: डीएम।
January 12, 2021

पूरी तरह से सुरक्षित है कोविड वैक्सीन, कई स्तरों पर हो चुकी है जांच: डीएम।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: कोविड-19 टीकाकरण का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू होगा। टीका पूर्णत: सुरक्षित है। कई स्तरों पर इसकी जांच हो चुकी है। इसलिए किसी को इस संबंध में किसी प्रकार का संदेह नहीं होना चाहिए। उपरोक्त बातें जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहीं। जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण की अंतिम तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित आंबेदकर सभागार में बैठक सह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कहा- एक व्यक्ति को दो बार टीका लगाया जाएगा। पहले दिन के टीका के बाद ठीक 28वें दिन उनका फिर से टीकाकरण किया जाएगा। उसके 15 दिनों के बाद उनके शरीर में (एंटीबॉडी) प्रतिरोधक क्षमता तैयार होगी। इसलिए टीका लेने के बाद लगभग 45 दिनों तक कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक है। टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, वहां के सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी के साथ-साथ इससे जुड़ी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता का टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया। बताया गया कि इनमें चार वैक्सीनेशन ऑफिसर रहेंगे। टीकाकरण केंद्र पर कम से कम तीन कमरे रहेंगे। पहले कमरे में कोविन पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति है या नहीं, यदि नहीं तो उन्हें चतुर्थ वैक्सीनेशन ऑफिसर के पास आगे के मार्गदर्शन के लिए भेज दिया जाएगा। कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। सरकारी एवं निजी अस्पतालों से लाभार्थियों की सूची प्राप्त कर जिला स्तर पर यह काम जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति स्वंय राज्य स्वास्थ्य समिति की वेबसाइट पर जाकर अपने संस्थानों के कर्मियों का डाटा अपलोड कर सकता है। बैठक को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि 16 जनवरी को बहुत बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है। लोगों को सही सूचना जानी चाहिए। यदि कोई अफवाह फैलाने का प्रयास करता है तो तुरंत उसका खंडन होना चाहिए। लोगों ने कोरोना काल को देखा है कि कितना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिए टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाना ही एकमात्र उपाय है।

नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि यह बहुत बड़ा अभियान है। इस अभियान की सफलता के लिए सब को मिलकर काम करना होगा। बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच अखिलेश प्रसाद सिंह, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्र, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा सहित आइएमए, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…