Home Featured पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन बैठक का आयोजन।
January 14, 2021

पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन बैठक का आयोजन।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया।

समाहरणालय परिसर अवस्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में बैठक के दौरान मिथिला क्षेत्र दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार मौजूद थे। उन्होंने पुलिस मुख्यालय को यहां की तमाम स्थितियों से अवगत करवाया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सम्बन्ध में आईजी अजिताभ कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग की रूटिंग मैटर, पुलिस फंक्शन एवं जिन थानों के पास अपना जमीन नहीं है, ऐसे थानों की जमीन तथा भवन बनवाने आदि की स्थिति की जानकारी ली गयी है। इस संबंध में सभी जिलों से पूछा जाता है।

उन्होंने बताया कि पेंडिंग केस के मैनेजमेंट के लिए एक जिला ने सॉफ्टवेयर बनाया है, वह दिखाया गया एवं इस संबंध में भी चर्चा की गयी। एप्स के माध्यम से इंटरनल रिसोर्सेज को कैसे मॉनिटरिंग किया जाएगा, इस पर भी विशेष चर्चा की गई। जमीन संबंधित मामलों से लेकर अन्य दूसरे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा की गई।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…