Home Featured शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में स्प्रिट ले जा रही कार जब्त, चालक गिरफ्तार।
January 16, 2021

शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में स्प्रिट ले जा रही कार जब्त, चालक गिरफ्तार।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: बिहार में शराब कई सालों से बन्द है। वाबजूद इसके शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है। आये दिन शराब कारोबारियों के पकड़े जाने की खबर भी आती रहती है।

ताजा मामले में उत्पाद विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिलने की सूचना है। गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने एक उजले रंग के वैगनआर कार को जब्त किया है। इसे मनीगाछी टोल प्लाजा के पास जब्त किया गया है। इस कार में लगभग 50 लीटर स्प्रिट रखा हुआ था जिसे शराब बनाने केलिए ले जाया जा रहा था। कार को जब्त करने के साथ कार के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक शिवहर का रहने वाला बताया जाता है।

बताया जाता है कि इस कार में आधा दर्जन नम्बर प्लेट भी मिले हैं। इससे प्रतीत होता है कि शराब का कारोबार करने केलिए गाड़ी के नम्बर भी फेरबदल किया जाता होगा। फिलहाल गाड़ी के चालक का पता लगाया जा रहा है।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…