Home Featured खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर लगातार तीसरे दिन भी रद्द रहीं फ्लाइटें। 
January 16, 2021

खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर लगातार तीसरे दिन भी रद्द रहीं फ्लाइटें। 

दरभंगा: खराब मौसम के कारण शनिवार को तीसरे दिन भी दरभंगा एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द रही। एयरपोर्ट डायरेक्टर विप्लव मंडल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विजिबिलिटी काफी कम रहने के कारण सभी फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट पर तैनात स्पाइसजेट के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट रद्द होने की सूचना पूर्व में ही सभी यात्रियों को मोबाइल पर दे जा चुकी थी।

मालूम हो कि मकर संक्रांति के दिन से मौसम का जो तेवर बदला वह शनिवार को भी जारी रहा। सुबह से शाम तक कुहासा छाये रहने के कारण विमान सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लोगों की लगातार मांग के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट पर अब तक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं। हालांकि रनवे पर लाइट लगाने के लिए टेंडर निकाला गया है, पर इस काम को भी पूरा करने में चार महीने का वक्त लगेगा। ऐसे में ठंड के मौसम में विमान यात्रियों की परेशानी दूर होने की संभावना नहीं है। बता दें कि दरभंगा से फिलहाल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…