Home Featured प्रमंडलीय आयुक्त ने विधि व्यवस्था को लेकर की बैठक, एसडीएम को दिए निर्देश।
January 18, 2021

प्रमंडलीय आयुक्त ने विधि व्यवस्था को लेकर की बैठक, एसडीएम को दिए निर्देश।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: आयुक्त राधेश्याम साह की अध्यक्षता में दरभंगा प्रमण्डल के सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ विधि व्यवस्था, भूमि विवाद ,कार्यालयों के निरीक्षण एवं खाद्यान्न वितरण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

समीक्षा बैठक में उन्होंने एक-एक कर दरभंगा प्रमंडल के सभी अनुमंडल पदाधिकारी से उनके क्षेत्र की विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही विगत तीन माह के अंतर्गत धारा 107, 144 एवं 145 के अंतर्गत की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई ।

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को भूमि विवाद निपटाने हेतु पाक्षिक बैठक करने, प्रखंड, अंचल, आईसीडीएस कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शहरी अंचल के हल्का कर्मचारी के कार्यालय का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए तथा कमजोर वर्ग के टोले में जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत पीएचएच एवं अंत्योदय योजना के तहत नियमित रूप से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इसका निरीक्षण किया जाए।

उन्होंने अब तक किए गए निरीक्षण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

बैठक में आयुक्त के सचिव दुर्गानन्द झा एवं प्रमंडल के सभी अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …