Home Featured रेल संपत्ति चोरी कर ले जाने वाले अपराधी को आरपीएफ ने रंगेहाथ दबोचा।
January 20, 2021

रेल संपत्ति चोरी कर ले जाने वाले अपराधी को आरपीएफ ने रंगेहाथ दबोचा।

दरभंगा: रेलवे की संपत्ति की चोरी करने वाले अपराधी भी सावधान हो जाएं। आरपीएफ द्वारा इनके विरुद्ध कमान कस ली गयी है। इसी कड़ी में बुधवार को आरपीएफ निरीक्षक ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में अहले सुबह सकरी रेलवे स्टोर के पास छापेमारी कर रेल संपत्ति चोरी कर ले जाने वाले अपराधी को रंगेहाथ दबोच लिया गया। निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि सुबह तकरीबन तीन बजे उन्हें सूचना मिली और वे अपनी टीम के साथ निकल पड़े। मौके पर रंगेहाथ दबोचे गए सकरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी सुल्तान फैजी की निशानदेही पर रेलवे संपत्ति से जुड़े धंधेबाज राशिद हुसैन को भी दुकान खोलते ही हिरासत में ले लिया गया। राशिद की कबाड़ी की दुकान से रेल संपत्ति के रूप में आठ स्लाइड शेयर प्लेट, 17 पेन डाउन क्लिप, 24 फ्रेम नट बोल्ट, 15 केजी का जुगल फिश प्लेट, एक सामान्य फिश प्लेट, पांच डोर स्टॉपर, क्रॉसिंग रेल गुटका सहित अपराधियों की ओर से उपयोग में लाने जाने वाली बाइक भी जब्त कर ली गयी है। जानकारी के अनुसार यह सभी संपत्ति तकरीबन साढे़ तीन से चार क्विंटल की बतायी जा रही है। कारोबारी के पास से चार हजार रुपए नगद भी बरामद किया गया। निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि इधर कई माह से रेल संपत्ति चोरी के संबंध में गुप्त सूचना मिल रही थी लेकिन निशानदेही के अभाव में चोर को दबोचने में कामयाबी नहीं मिल रही थी। इस बार इसे गिरफ्तार करने में आरपीएफ की टीम सफल रही है। आरपीएफ की इस कार्रवाई में निरीक्षक के साथ एसआई चंदन कुमार, एएसआई अनिल सिंह, हवलदार राजनाथ पांडेय, जितेंद्र कुमार तथा आरक्षी संतोष कुमार की भूमिका सराहनीय रही है।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …