उत्पाद विभाग द्वारा जब्त दो हजार लीटर देशी एवं चुलाई शराब किया गया विनष्ट।
देखिये वीडियो भी।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: गुरुवार को उत्पाद विभाग द्वारा जब्त देशी एवं चुलाई शराब का विनष्टीकरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में लहेरियासराय अवस्थित उत्पाद विभाग के बैरक परिसर में विनष्टीकरण की प्रक्रिया पूरी की गयी। सभी प्लास्टिक के बोतलों एवं डब्बो को खोलकर शराब को विनष्ट किया गया। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी करायी गयी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक सुदेश्वर लाल ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार नवंबर एवं दिसम्बर 2020 में जब्त किये गये देशी एवं चुलाई का विनष्टीकरण कराया गया है। विनष्ट किये गये देशी एवं चुलाई शराब की कुल मात्रा लगभग दो हजार लीटर थी।
बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…