Home Featured कम विजिबिलिटी के कारण लगातार पांचवें दिन ठप्प रही दरभंगा एयरपोर्ट की हवाई उड़ानें।
January 22, 2021

कम विजिबिलिटी के कारण लगातार पांचवें दिन ठप्प रही दरभंगा एयरपोर्ट की हवाई उड़ानें।

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालो की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही। शुक्रवार को भी कम विजिब्लिटी की वजह से यहां से लगातार पांचवें दिन हवाई उड़ानें रद्द रहीं। सुबह का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ हुआ। घने कोहरे भी पड़े। पूरे दिन धुंध व पछिया हवा के साथ हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोग बेहाल रहे। जरूरी से ही घर से बाहर निकले।

कुहासे के कारण जहां ट्रेन का परिचालन 20-22 मिनट लेट रहा। हालांकि यह सामान्य बात है। वहीं, हवाई सेवा पूरी तरह प्रभावित रही। इस चालू सप्ताह में रविवार को सिर्फ उड़ान सेवा यानी 17 जनवरी को सेवा बहाल रही। इस सप्ताह यानी पांच दिनों में सेवा रद्द ही रही है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीके मंडल ने कहा कि कुहासे के कारण कम विजिबिलिटी की वजह से हवाई सेवा प्रभावित रही। शुक्रवार को भी कोहरे का आलम ऐसा रहा कि शाम में शहर में 10 मीटर विजिबिलिटी रही।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…