Home Featured 15 फरवरी को होगा पैक्स चुनाव, तैैयारियों को लेकर हुई बैठक।
January 24, 2021

15 फरवरी को होगा पैक्स चुनाव, तैैयारियों को लेकर हुई बैठक।

देखिये वीडियो भी।

दरभंगा: पैक्स चुनाव 15 फरवरी 2021 को होना है। इसकी तैयारी को लेकर अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बैठक की गई।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के निर्वाचन हेतु 30 जनवरी से 02 फरवरी 2021 तक नामांकन लिया जाएगा, 03 एवं 04 फरवरी 2021 को संवीक्षा होगी, 06 फरवरी 2021 को अभ्यर्थिता वापसी की तिथि निर्धारित है एवं 15 फरवरी 2021 को 06ः30 बजे पूर्वाह्न से 04ः30 बजे अपराह्न तक मतदान कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र के अनुसार मतपेटिका की उपलब्धता सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिये तथा 30 जनवरी के पहले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिला देने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को कहा कि पैक्स चुनाव के लिए सभी वांछित तैयारी कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव निष्पक्ष एवं विवादरहित सम्पन्न किया जाए, इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी पूर्व से तैयारी करने में पर्याप्त समय दें।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानियाँ, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच) अखिलेश प्रसाद सिंह, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …