किरतपुर बीडीओ पर जानलेवा हमले मामले में दो गिरफ्तार।
दरभंगा: किरतपुर के बीडीओ संजय कुमार के ऊपर हुए 25 जनवरी को हुए जानलेवा हमले मामले (14/21) के आरोपित 3 अपराधियों में 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी में स्व. संतोष कुमार झा के पुत्र सुमित झा परमेश्वर चौपाल के पुत्र बृजमोहन चौपाल है। वहीं, रंजीत झा का पुत्र शिवम कुमार झा अब भी फरार चल रहा है। यह जानकारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने दी है।
मिथिला को पर्याप्त मिलेगी बिजली, सासंद ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा।
दरभंगा: सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने आज दिन भर विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की और स…