दरभंगा की रुपाली बनी 12वीं राज्य रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप की विजेता।
दरभंगा: साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा पटना के हार्डिंग रोड पर आयेजित 12 राज्य रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप के सीनियर बालिका वर्ग में दरभंगा की रुपाली को प्रथम स्थान मिला। इस कामयाबी से रुपाली ने दरभंगा का परचम प्रदेश स्तर पर लहराया है।
एसोसिएशन के पदाधिकारी श्याम झा ने इस संबंध में वॉयस ऑफ दरभंगा को जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप का आयोजन 30 एवं 31 जनवरी को हुआ। सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर श्रेणी में बालक-बालिकाओं का अलग अलग ग्रुप था। दरभंगा शहर के लहेरियासराय क्षेत्र की रहने वाली रुपाली कुमारी ने बालिका(सीनियर) वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन के उपरांत इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक विभाष कुमार द्वारा रुपाली को ट्राफी प्रदान किया गया।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …