Home Featured 15वें वित्त आयोग के क्रियान्वयन राशि का भुगतान होगा ऑनलाइन, कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण।
February 3, 2021

15वें वित्त आयोग के क्रियान्वयन राशि का भुगतान होगा ऑनलाइन, कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: पन्द्रहवें वित्त आयोग की योजनाओं की क्रियान्वयन राशि का भुगतान अब ऑनलाइन होगा। इसी को लेकर सम्बंधित कर्मियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार को समाहरणालय परिसर अवस्थित अम्बेदकर सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया के नेतृत्व में किया गया।
प्रशिक्षण के उपरांत इस सम्बंध में जानकारी देते हुए डीडीसी श्री सुल्तानिया ने बताया कि पन्द्रहवें वित्त आयोग की जो राशि आयी है, उसका भुगतान ऑनलाइन होगा। जिला परिषद, प्रखंड एवं पंचायत समिति सभी स्तर पर योजना के क्रियान्वयन एवं भुगतान का पूरा सिस्टम ऑनलाइन कर दिया गया है। इसी को लेकर सभी ब्लॉक के एग्जीक्यूटिव एवं टेक्निकल असिस्टेंट तथा अकाउंटेंट को प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया है कि उन्हें किस प्रकार इसका लेखा जोखा मेंटेन करना है तथा किस प्रकार सॉफ्टवेयर में एंट्री करके भुगतान करना है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…