Home Featured जबरन रिटायरमेंट के खिलाफ कर्मचारी संघ ने निकाला प्रतिरोध मार्च।
February 3, 2021

जबरन रिटायरमेंट के खिलाफ कर्मचारी संघ ने निकाला प्रतिरोध मार्च।

दरभंगा: ऑल इंडिया कॉर्डिनेशन ऑफ केन्द्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र फेडरेशन के राष्ट्रीय आहवान पर बुधवार को दरभंगा क्लब से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च कमिशनरी, कलेक्ट्रेट होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंच कर पुन: कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर पहुंचा और मजदूर विरोधी सभी कानून की प्रतियां को स्वाहा किया गया। मार्च का नेतृत्व ऐक्टू के जिला सचिव मिथलेश्वर सिंह, बिहार राज्य अराज्यपत्रित महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा, बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के सत्यनारायण पासवान उर्फ भोला व सीटू के सत्यप्रकाश चौधरी कर रहे थे। प्रतिरोध मार्च के दौरान भारत को अंबानी-अडानी कंपनी राज से मुक्त करने, मजदूरों की गुलामी के चार श्रम कोडों को रद्द करने, तीन कृषि कानूनों को रद्द करने, 12 घंटे का कार्यदिवस वापस लेने, बजट 2021 में सभी मजदूरों को समुचित लॉकडाउन राहत देने, असंगठित मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने की मांग की गई। चौतरफा बेरोजगारी, छंटनी पर रोक लगाने, हर हाथ को काम दो, काम का पूरा दाम देने की मांगों को लेकर भी नारा लगाया गया।

इस मौके पर आयोजित सभा को देवेन्द्र कुमार, मो. वाहिद, बैंकर्स यूनियन के कैसर आलम, सुरेन्द्र नारायण मिश्र, कर्मचारी नेता अरविंद प्रसाद राय, फकीरा पासवान, ताराकांत पाठक ने सम्बोधित किया।

Share

Check Also

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’

दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…