Home Featured पेंशन अदालत आयोजित कर 58 सेवानिवृत्त शिक्षा कर्मियों के मामले का किया गया निष्पादन।
February 5, 2021

पेंशन अदालत आयोजित कर 58 सेवानिवृत्त शिक्षा कर्मियों के मामले का किया गया निष्पादन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मुख्यालय सभागार में पेंशन अदालत आयोजित की गई। इसमें दिनांक 31-01-2021 तक सेवानिवृत्त कुल 58 शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को पेंशन, उपादान भविष्य निधि, संबंधी प्रमाण पत्र एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को अर्जित अवकाश नकदीकरण संबंधी प्रमाण पत्र हस्तगत कराये गये। इसमें विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं स्नातकोत्तर विभाग से 9, दरभंगा जिला से 15, मधुबनी जिला से 17, समस्तीपुर जिला में 13 एवं बेगूसराय जिला में 4 पेंशनधारियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. डौली सिन्हा, वित्तीय परामर्शी कैलाश राम, कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद एवं पेंशन पदाधिकारी डॉ. सुरेश पासवान तथा पेंशन शाखा के सभी कर्मी उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन पेंशन पदाधिकारी डॉ. सुरेश पासवान के द्वारा किया गया।

Share

Check Also

पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …