सोना लूटकांड में जारी है दरभंगा पुलिस का धड़पकड़ अभियान, दो और अपराधी हुए गिरफ्तार।
देखिये वीडियो भी।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: गत 9 दिसम्बर को शहर के बड़ा बाजार में अलंकार ज्वेलर्स से हुए सोना लूटकांड में दरभंगा पुलिस को एक और सफलता मिली है। इस कांड में दो और अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।
इस संबंध में बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत दिनों दिल्ली से गिरफ्तार अपराधी प्रिंस और गोलू पासवान से पूछताछ के आधार पर करवाई करते हुए गोलू पासवान के मित्र विकास कुमार उर्फ विटन तथा रेहान साह को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 किलो 287 ग्राम सोना को बरामद किया गया है। यह कार्रवाई एसटीएफ, दरभंगा पुलिस और समस्तीपुर पुलिस के संयुक्त करवाई में की गई है। वही उन्होंने कहा कि इस सोना लूट कांड में अब तक 26 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वही उन्होंने कहा कि ये दोनों अपराधी लूट की घटना में शामिल थे। तथा बचे हुए लूट के सोने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
दिवंगत शिक्षक की श्रद्धांजलि सभा उमड़ा जनसैलाब।
दरभंगा: रविवार को बहादुरपुर प्रखंड के फेकला चौक पर दिवंगत शिक्षक सह निजी शिक्षा संघ के सक्…