Home Featured युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप।
February 10, 2021

युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप।

दरभंगा: गत एक फरवरी से लापता नगर थाना क्षेत्र के सेनापत मोहल्ले के 26 वर्षीय अजय कुमार का शव मंगलवार को बागमती नदी से मिला था। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सेनापत मोहल्ले के जेपी चौक पर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर व टायर जलाकर सड़क को घंटों जाम रखा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सकड़ पर डिवाइडर के तौर पर रखे ड्रम को भी फेंक दिया। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है। गायब अजय को खोजने के लिए बार-बार पुलिस को हम लोग कह रहे थे तो पुलिस कहती थी कि वह प्रेम प्रसंग में भाग गया है। उसका लोकेशन बंगाल बता रहा है। वह खुद वापस आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंगलवार को अजय का शव बागमती नदी के किनारे मिला। स्थानीय सरयू प्रसाद ने कहा कि अजय एक फरवरी से लापता था। इस संबंध में नगर थाने में सनहा भी दर्ज कराया गया था। पुलिस की लापरवाही के कारण उसकी हत्या हुई है। वहीं, परिजन कुमकुम देवी ने कहा कि एक फरवरी को दिन के तीन बजे किसी ने फोन कर अजय को बुलाया था। उसके बाद से अजय लापता था। नौ फरवरी को उसका शव बागमती नदी से निकाला गया। उसने कहा कि शव को पुलिस ने नदी से निकालने में आनाकानी की। पुलिस उसे दूसरी तरफ बहा देना चाहती थी। उसने कहा कि मृतक के परिजनों ने उसका शव निकाला और पुलिस को सौंपा। उसने कहा कि गुमशुदगी की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने मामले की तफ्तीश में लापरवाही बरती जिससे अजय की हत्या कर दी गई। उसने कहा कि वे लोग इंसाफ के लिए सड़क जाम कर रहे हैं और जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान वहां पहुंचे। दंगा नियंत्रण बल भी पहुंचा। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। इस सबंध में नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष बीडी राम ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खत्म करा लिया गया। पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…