Home Featured पार्टी से लौट रहे दो युवकों की कार हादसा में मौत, चार घायल।
February 14, 2021

पार्टी से लौट रहे दो युवकों की कार हादसा में मौत, चार घायल।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर गाड़ी स्विफ्ट कार पलटने से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य युवक घायल हो गए। रविवार को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से 6 दोस्त एनएच-57 के रानीपुर स्थित ढ़ाबा में पार्टी मनाने गए थे। सभी दोस्त खाना खाने के बाद गाड़ी में सवार होकर दरभंगा शहर की ओर आ रहे थे। कार तेज गति से चलने के कारण अनियंत्रित हो गई, जिससे गाड़ी पन्ना यादव के पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पलट गयी।

मौके पर बिशनपुर थाना क्षेत्र के इसी गांव के निवासी सुखो यादव के 23 वर्षीय पुत्र रवि रंजन और लहेरियासराय थाना क्षेत्र के न्यू बलभद्रपुर निवासी 22 वर्षीय अंबर सहाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने गाड़ी में फंसे अन्य चार लोगों को निकाल कर ईलाज के लिए भेजा गया। जहां तीन युवक डीएमसीएच में भर्ती है। वहीं एक निजी क्लीनिक में ईलाजरत है, जहां सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Share

Check Also

MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …