Home Featured सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक।
February 20, 2021

सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक।

बेनीपुर: सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने शनिवार को बेनीपुर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। ताकि आम लोगों को सभी प्रकार का लाभ मिल सके। श्री ठाकुर ने कहा कि आयुष्मान पखवाड़ा के तहत सभी लाभुकों का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाया जाए और इसके लिए पंचायत स्तर के सभी कर्मचारियों को 3 मार्च तक लगाया जाय। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान, सिंचाई, किसान सम्मान निधि, पेंशन योजना, डिजिटल ग्राम योजना, स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि आदि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचे। सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के समुचित विकास हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी 130 करोड़ देशवासियों के सहयोग से देश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। 21वीं सदी में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनकर विश्व का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिथिला व बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है। कई ऐतिहासिक विकास परियोजनाएं इसके प्रत्यक्ष प्रमाण है। वहीं सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने शनिवार के दिन अनुमंडलाधिकारी प्रदीप कुमार झा के साथ बैठक कर 4 मार्च को बेनीपुर में अनुमंडल स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किये जाने को लेकर चर्चा की एवं जनता दरबार में क्षेत्र के सभी संबंधित कर्मी को मौजूद रहने की बात कही। जहां आम जन की सभी प्रकार की समस्या से सांसद अवगत होंगे तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे ताकि लोगों को जरूरी कार्यों के लिए परेशान व भटकना ना पड़े।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…