Home Featured भारी पुलिसिया बंदोबस्त के बीच 40वां महावीरी झण्डा महोत्सव संपन्न।
February 26, 2021

भारी पुलिसिया बंदोबस्त के बीच 40वां महावीरी झण्डा महोत्सव संपन्न।

जाले: प्रखण्ड के रेवढ़ा गांव में 40वां महावीरी झण्डा महोत्सव शुक्रवार को भारी पुलिसिया बंदोबस्त के बीच संपन्न हो गया। इस महोत्सव के सफल व शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर रेवढ़ा गांव के चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ ससस्त्र पुलिस बल की तैनाती किया गया है। बज्रवाहन दंगारोधी दस्ता व अग्निशामक गाड़ियां अलग स्थलों पर तैनात रखी गई है।

सभी दिशाओं से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जयशिव जयशिव के जयघोष करते महोत्सव स्थल तक पहुंचने का शिलशिला जारी है। गगनचुंबी 105 गज ऊंचा 52 तल्ला का महावीरी झंडा के सभी तल्ला में विभिन्न देवी-देवता का चित्र विराजे है। नीचे के तले में स्वम महादेव शिवशंकर विराज रहे है। श्रीसीताराम भक्त हनुमान बजरंगवली की सैकड़ो मूर्तिया श्रद्धालुओं का मनोकामनाएं पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं द्वारा झण्डा स्थल पर समर्पित किया गया है। श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर झण्डा में विराजे देवी-देवताओं का दर्शन पूजन कर वापस परिसर में लगे मेला का आनंद लेते दिखते है। चारो दिशाओं से झण्डास्थल पर श्रद्धालुओं का जनसैलाव उमर रहा था। इस मौके पर झण्डा परिसर में डेढ़ दर्जन से अधिक अलग-अलग आखरा के खिलाड़ी बांस के बने विशेष प्रकार के वाद्ययंत्र झरनी लय पर गोलाकार में विभिन्न भाव भंगिमा को प्रदर्शित करते भगवान बजरंगवली की जीवनगाथा का जयगान कर रहे है।

यह दृश्य बड़ा ही मनोहारी उपस्थित कर रहा था। वहीं अन्य सात आखरा के खिलाड़ी परम्परागत हथियारों लाठी भला गरासा योगचाप तिर धनुष आदी का प्रदर्शन कर करतब दिखाते देखे गए। इस मौके पर महोत्सव स्थल परिसर पुरानी पंचायत भवन विद्यालय समेत सम्पूर्ण क्षेत्र में श्रद्धालुओ के जनसैलाब उमर गया है। श्रद्धालुओ से संपूर्ण क्षेत्र खचाखच भरा है। सीतामढ़ी जिला के हरिनगर-खरका-रायपुर समेत उक्त क्षेत्र के श्रद्धालु महावीरी पताका के साथ झण्डा महोत्सव स्थल तक पहुंचे। बांस से बने विशेष वाद्ययन्त्र झरनी के लय पर बजरंगवली के जीवन गाथा लयबद्ध गीत के साथ नृत्य बड़ा ही मनमोहक दृश्य उपस्थित कर रहा था।

वहीं महिलाओं की टोलियां बजरंगवली के भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रखी थी। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर बशन्त कुमार झा के निर्देशन में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक दंगारोधीदस्ता डीएपी ससस्त्रवल के साथ सुरक्षा बल जगह-जगह तैनात किया गया है। जिसका जायजा लेते देखें गए। अंचलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, सदर इंस्पेक्टर सुबोध चौधरी, दंगारोधी दस्ता प्रभारी दिलीप कुमार, केवटी, सिमरी सिंहवारा,कमतौल, सोनकी, मोरो आदि थानाध्यक्ष के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद दिखे। प्रखण्ड मुखिया महासंघ के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र प्रसाद, व्यापारमंडल के अध्यक्ष वली इमाम बेग चमचम समेत सैकड़ो गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…