Home Featured पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ प्रभारी डीएम ने की बैठक।
March 3, 2021

पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ प्रभारी डीएम ने की बैठक।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: बुधवार को समाहरणालय अवस्थित आम्बेडकर सभागार में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में कुल 10 चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होगा। दरभंगा जिले में पंचायत चुनाव द्वितीय चरण में ही संपन्न कराया जाएगा। एक चरण में एक कमिश्नरी के एक जिले में चुनाव कराया जाएगा क्योंकि इस बार चुनाव ईवीएम से कराया जाना है। चुनाव संपन्न होने एवं मतगणना के बाद अगले चरण वाले जिले को ईवीएम भेजा जाएगा। दरभंगा को मधुबनी से 2800 एवं सुपौल से 2500 ईवीएम प्राप्त होगा। चुनाव संपन्न हो जाने के बाद प्राप्त ईवीएम को समस्तीपुर, सहरसा एवं शेखपुरा जिला को भेजा जाएगा। इसे देखते हुए चुनाव की तैयारी करनी होगी।

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार का पंचायत चुनाव बिल्कुल अलग होगा और इसकी सारी तैयारी प्रखंड स्तर पर करनी होगी क्योंकि समय बहुत कम मिलेगा। उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रेक्षकों (जिले के वरीय पदाधिकारी) को माइक्रो प्लानिंग बनाकर अभी से इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि दरभंगा में द्वितीय चरण में चुनाव है इसलिए अप्रैल माह में ही चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम में एसडीएमएम डिवाइस कनेक्टेड है जिसमें मतदान का विवरण रहेगा। मतगणना के बाद वह डिवाइस रख लिया जाएगा और ईवीएम को निर्देशित जिले को भेज दिया जाएगा। चुनाव के बाद किसी को कुछ देखना होगा तो इसी डिवाइस की सहायता से देखा जा सकेगा। मतदान पूर्वाह्न सात बजे से अपराह्न पांच बजे तक होगा और मतगणना मतदान तिथि के बाद वाले दिन या एक दिन बाद आठ बजे पूर्वाह्न से संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि कार्मिक कोषांग के वरीय, नोडल पदाधिकारी अपने कर्मियों के साथ बैठक करके सारी तैयारी कर लें। उन्होंने सभी बीडीओ को प्रखंड स्तर पर भी कोषांगों का गठन कर लेने के निर्देश दिए तथा कम्युनिकेशन प्लान (संचार योजना) बना लेने के निर्देश दिए। प्रखंड स्तर पर वज्रगृह व मतगणना स्थल चि्ह्तित कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव से संबंधित सभी पत्रों को गंभीरता से पढ़ने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी बीडीओ को कहा कि मतदाता सूची से संबंधित दावा-आपत्ति का निष्पादन करते हुए अगले 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए। बैठक में अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम अभिनव भास्कर, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शरद झा एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…