एसडीएम ने किया पंचायत चुनाव के तैयारियों की समीक्षा।
बेनीपुर: आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक एसडीएम प्रदीप कुमार झा ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय बेनीपुर में की तथा कई आवश्यक निर्देश बीडीओ को दिया। समीक्षा के दौरान एसडीएम ने नामांकन, मतपत्र, वाहन, आचार संहिता, ईवीएम भंडारण, मतदान केन्द्र, कर्मिक सामग्री, ब्रजगृह, मतगणना कोषांग की तैयारी की गहन समीक्षा की। उन्होंने एक लाख 30 हजार 359 वोटरों के लिए बनाया गया।
234 मूल मतदान केन्द्र, पांच सहायक मतदान केन्द्र व एक चलंत मतदान केन्द्र रमौली की स्थिति की जानकारी ली। बहेड़ा हाईस्कूल पर बनने वाली ब्रजगृह एवं मतगणना केन्द्र की जानकारी ली। 16 पंचायत में होने वाली पंचायत चुनाव में सभी मतदान केन्द्रों पर बिजली एवं पंखा लगवाने तथा मतदाता सूची के विखंडन में हुई त्रुटि को शीघ्र वार्ड वाइज सुधारने का आदेश एसडीएम ने दिया। बीडीओ अमोल मिश्र ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए एक दर्जन विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है। पंचायत चुनाव की तैयारी तेजी से की जा रही है।
बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…