Home Featured एसडीएम ने किया पंचायत चुनाव के तैयारियों की समीक्षा।
March 10, 2021

एसडीएम ने किया पंचायत चुनाव के तैयारियों की समीक्षा।

बेनीपुर: आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक एसडीएम प्रदीप कुमार झा ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय बेनीपुर में की तथा कई आवश्यक निर्देश बीडीओ को दिया। समीक्षा के दौरान एसडीएम ने नामांकन, मतपत्र, वाहन, आचार संहिता, ईवीएम भंडारण, मतदान केन्द्र, कर्मिक सामग्री, ब्रजगृह, मतगणना कोषांग की तैयारी की गहन समीक्षा की। उन्होंने एक लाख 30 हजार 359 वोटरों के लिए बनाया गया।

234 मूल मतदान केन्द्र, पांच सहायक मतदान केन्द्र व एक चलंत मतदान केन्द्र रमौली की स्थिति की जानकारी ली। बहेड़ा हाईस्कूल पर बनने वाली ब्रजगृह एवं मतगणना केन्द्र की जानकारी ली। 16 पंचायत में होने वाली पंचायत चुनाव में सभी मतदान केन्द्रों पर बिजली एवं पंखा लगवाने तथा मतदाता सूची के विखंडन में हुई त्रुटि को शीघ्र वार्ड वाइज सुधारने का आदेश एसडीएम ने दिया। बीडीओ अमोल मिश्र ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए एक दर्जन विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है। पंचायत चुनाव की तैयारी तेजी से की जा रही है।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…